जौनपुर में भाजपा नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश


शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दंग करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह बदमाशों ने पत्रकार भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। 
जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के सबरहद बाजार में सोमवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता व सुदर्शन न्यूज के सहयोगी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को गोली मार दी। गोली लगने से घायल पत्रकार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव 45 भाजपा के कार्यकर्ता थें । पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव घर से निकल कर जा रहे थे। सुबह नौ बजे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक रोकवा दिया। इसके बाद असलहे से चार गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो उनको उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर शव पहुंचने के बाद भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। जहां पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह, शाहगंज विधायक रमेश सिंह सहित तमाम नेता पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ इमरजेंसी वार्ड में रखे शव को बाहर निकाल कर सड़क पर विरोध के लिए ले जाना चाहती थी। परंतु पुलिस के सूझबूझ के कारण शव सीधे पोस्टमार्टम के लिए लगभग 12:00 बजे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय सहित कई स्थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। जिसे शांति व्यवस्था बना रहा। परंतु आम जनमानस में भारी आक्रोश देखा गया। मृतक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव गो तस्करों एवं भू-माफियाओं के खिलाफ अपनी कलम की धार दिखाते थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top