चुनाव बाद जल्द मिल सकता है शाहगंज को यूनिवर्सिटी:सैय्यद मेराज हैदर 

शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर ।भारत सरकार ने मदरसों के अंदर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा का प्रावधान किया है। पहले मदरसा में केवल मजहबी पढ़ाई की जाती थी। परंतु अब साइंस मैथ इंग्लिश विषयों की भी पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि केवल मदरसा पढ़ाई से और अरबी पढ़कर करके मौलवी बनकर अपने परिवार एवं बच्चों का विकास नहीं किया जा सकता। उक्त बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मेराज हैदर ने एक कार्यक्रम के अवसर पर प्रेस वार्ता में व्यक्त किए। 
सैयद मेराज हैदर ने आने वाले समय में भाजपा को गरीबो की हितैषी बताया। और जल से लेकर अन्न तक भाजपा ने सबका हक दिया। शाहगंज नगर क्षेत्र में एक भी राजकीय इंटर कॉलेज ना होने के सवाल पर गोल-गोल टाल गए। परंतु उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य पर लगातार योगी एवं मोदी जी कार्य कर रहे हैं। शाहगंज विधायक रमेश सिंह के अनुरोध पर जल्द ही चुनाव बाद शाहगंज को एक यूनिवर्सिटी मिल सकती है। जल्द अल्पसंख्यक समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से बड़ी-बड़ी घोषणाएं जनहित में करेंगे। बिजली बिल महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन से पहले बिजली दिन रात शेड्यूल से दी जाती थी। वर्तमान में बिजली कट नहीं रही है । लोकसभा चुनाव जौनपुर में भाजपा की विजय होगी। जनता पीएम आवास, शौचालय,किसान निधि योजना, राशन कार्ड, राशन जैसी सुविधाएं पाकर खुश है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top