रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 


करछना के गजरूप सिंह इंटर कॉलेज धरवारा में लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन

करछना के गजरूप सिंह इंटर कॉलेज धरवारा में लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में बृहस्पतिवार को एक चुनावी जनसभा आयोजित हुई ।जिसमें बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह चुनाव संविधान व देश बचाने का चुनाव है ।क्योंकि सरकारे बनती है और बिगड़ती हैं। लेकिन संविधान पर आंच नहीं आती है। चार सौ पार का मतलब आरक्षण समाप्त करना है। जिससे लोकतंत्र खतरे में है। आगे चुनाव होने देंगे कि नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों की भाजपा कि मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों, मजदूरो,गरीबों के हकों को उद्योगपतियों को मजबूत किया है ।किसानों के सरसों व सोयाबीन के भाव नहीं बढ़े। लेकिन खाने के लिए तेल के भाव बढ़ गए। जिससे उद्योगपतियों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी झूठ बोलने वाली पार्टी है। और जनता मोदी के इस झूठ को सच मान बैठती है। भाजपा सरकार में किसान ,नौजवान, गरीब, मजदूर जहां परेशान हैं ।वहीं महिलाएं असुरक्षित हैं । युवा लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं ।वहीं जनता महंगाई से त्रस्त है ।किसनो की आय दुगनी करने वाली मोदी सरकार ने यूरिया व डीएपी के दामों में जहां बेतहाशा वृद्धि की है । वही बोरियो में वजन की मात्रा कम कर दी है।भाजपा धर्म के आधार पर हिंदू व मुसलमान में बांटना चाहती है । राम मंदिर निर्माण पर जिक्र करते हुए कहा कि अपूर्ण श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्म के विरोध में है। आगे कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो कोल बिरादरी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसान न्याय के तहत कर्ज माफ किया जाएगा। नारी न्याय के तहत हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा ।और हर शिक्षित युवा को युवा न्याय के तहत 1 लाख वेतन की पक्की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने उज्जवल रमण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की । इसके पूर्व कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने सपा की सरकार में यमुना पार में तीन एनटीपीसी सहित सरस्वती हाइटेक सिटी व पंप कैनाल व ट्यूबवेल के विकास के बारे में बताया ।और नैनी की बंद पड़ी फैक्ट्री को भाजपा की देन बताया। कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि मेरा आप लोगों से पारिवारिक संबंध है। आप लोगों से आखरी बार वोट मांगने आया हूं। और अपने उत्तराधिकारी के रूप में उज्जवल को अधूरे कामों को पूरा करने के लिए और यमुना पार में उजाला करने के लिए आप लोगों को सौंप रहा हूं। इतना कहते हुए भावुक हो गए ।और उनकी आंखें नम हो गई। अशोक कुमार गुप्ता परिवर्तन पार्टी छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए। इसकी औपचारिक घोषणा मंच से की गई। जनसभा की अध्यक्षता लालमणि सिंह व संचालन विनय कुमार कुशवाहा ने किया । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, शेखर बहुगुणा, रामकृपाल, ननकेश बाबू यादव, सुरेश यादव,राजूसिंह, जयशंकर भारतीय,रंजीत सोनकर, रंगराज सिंह, नन्दलाल पटेल,सत्याभामा मिश्र , अनुराग सिंह ,विवेक सिंह, गौरव सिंह ,मदन मोहन द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, नागेंद्र शर्मा, केके तिवारी, जनार्दन सिंह, रवीश चंद्र तिवारी, दयाशंकर पांडेय , मंगला प्रसाद द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top