रिपोर्ट बृजेश सिंह 

पत्नी व बच्चे की मृत के बाद परिजनों में आक्रोश कहा जल्द ही 
जल्लाद एन एम की हो गिरफ्तारी।
ग्रामीणों ने कहा पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए सरकार से आर्थिक सहायता राशि।

मार्टिनगंज/ आजमगढ़

मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गंत नोनारी में स्थित एन एम सेंटर पर एन एम गीता यादव की क्रूरता व लापरवाही से हुई जच्चा बच्चा की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं वहीं आज पीड़ित के घर समाचार संघलन करने पहुंचे पत्रकारों को देख बिलखने लगा पूरा पीड़ित परिवार जहां पीड़ित रविंद्र कुमार ने कहा की एन एम गीता यादव डॉक्टर नहीं जल्लाद हैं वहीं मृतक सुषमा की ननद ने कहा साहब मैं सुषमा का प्रसव कराने साथ गई थी जहां एन एम गीता ने 1500 रुपए लेकर एक इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद भी बच्चा बाहर नहीं निकल रहा था तो डॉक्टर ने सुषमा के सीने पर बैठ गई और सुषमा को दर्जनों थप्पड़ मारा जिससे सुषमा का तो प्रसव हो गया मगर बच्चे को कोई होश चेत नहीं था और सुषमा की ब्लेडिंग नही रुक रही थी तो हम परिजनों ने डॉक्टर से कई बार कहा की जल्दी रेफर करिए जब काफी समय बाद ज्यादा ब्लेडिंग होने से सुषमा की मौत हो गई तब क्रूर डॉक्टर गीता यादव ने ताहिर ट्रामा सेंटर फूलपुर के लिए रेफर किया जहां ले जाने पर ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने कहा की सुषमा की मौत काफी समय पहले हो चुकी हैं वहीं जब हम सब बॉडी लेकर एन एम सेंटर नोनारी पहुंचे तो देखा तबतक गीता यादव सेंटर बंद करके गायब थी। वहीं अक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की रविंद्र का पूरा परिवार उजड़ गया जिसे सरकार से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। बताते चलें की गत दिवस पहले कावरा गहनी निवाशी रविंद्र गौतम पुत्र समई राम अपनी पत्नी की डीलवरी कराने एन एम सेंटर नोनारी ले गए थे जहां प्रसव के दौरान उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी और नवजात शिशु की हालत गंभीर होने के कारण आई सी यू में रखा गया था जिसकी दो दिन पूर्व मौत हो गई जिससे ग्रामीण अक्रोशित हैं हालांकि प्रकरण को गंभीरता से हुए सरायमीर थाना प्रभारी ने तो मुकदमा दर्ज कर लिया था परंतु अभी तक कोई कार्यवायी नही हुई वहीं जब थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है प्रकरण में विवेचना चल रहीं मेडिकल रिपोर्ट व डिटेल्स क्लेल्ट किए जा हैं जल्द ही आगे की कार्यवायी क्षेत्राधिकारी से निर्देश लेकर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top