रिपोर्ट शिवम् सिंह 

मनरेगा में फर्जी मस्टरोल जारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
 मनरेगा मेट ने भी लगाई है सभी मज़दूरों की उपस्थिति।


 विकास खण्ड मार्टीनगंज अंतर्गत ग्राम सभा पिछौरा के ग्रामीणों ने मनरेगा में हो रहे जबरदस्त भ्रस्टाचार के विरुध्द अपना विरोध प्रदर्शन करते हुये आरोप लगाया है कि हमारे ग्रामसभा में बनारसी के चक से बेसों नदी तक चकबन्द कार्य हेतु फर्जी मस्ट्रोल जारी किया गया है। व अपने चहेतो को मजदूर बनाकर 16 मई से 29 मई तक कुल 22 लोगो के नाम से मस्ट्रोल जारी करा के लाखों का भुगतान कराने की योजना चल रही है। मनरेगा मेट द्वारा सभी मज़दूरों की बराबर उपस्थिति भी लगाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारीयो की मिलीभगत से ग्रामप्रधान अपने चहेतों के नाम मस्टरोल जारी कराते है व उनके खाते में भेजकर उनसे वसूली की जाती है। व आपस में बाँट लिया जाता है जिस कार्यं के लिए मस्ट्रोल जारी किया गया है वहा पर सिर्फ 3 मज़दूरों से कार्य कराया जा रहा है। व मनरेगा मेठ द्वारा भी NMMS APP की गाइड लाइन का अनुपालन नही किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर जब ए०पी०ओ० से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमे शिकायत प्राप्त हुई है जाँच करके नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top