रिपोर्ट बृजेश सिंह 

लालगंज से जीत हासिल करने की राह नीलम सोनकर के लिए कठिन।
जीत के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी के नाम व काम होगा रामबाण साबित।
सभी राजनेता अपने अपने प्रत्यासी को जीतने में लगे जी जान से लगे ।

कभी अखिलेश तो कभी योगी तो कभी मायावती का लगातार दौरा।



लालगंज लोकसभा अंतर्गत विधान सभा दीदारगंज के अलग अलग चट्टी चौराहों व ग्रामीण स्थानों पर चुनावी चर्चा में नीलम सोनकर के लिए जीत की राह बड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है बताते चलें आज जब स्थानीय पत्रकारों ने चुनावी चर्चा का हाल जानने हेतु ग्राउंड पर उतरे तो देखा की जनता का झुकाव नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के तरफ तो है मगर लालगंज लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीलम से नही । काफी नाराजगी चर्चा के दौरान प्रमुख चौक स्थान जैसे सिकरौर सहबरी, हैदराबाद,दीदारगंज, पलथी, अंबारी,फूलपुर,मार्टिनगंज,बरदह,महूजा नेवादा, औरंगाबाद,,निजामाबाद,संजरपुर,सरायमीर, फूलपुर,गंभीरपुर,विंद्रबाजार, राजागंज,देवगांव ,आदि स्थानों कहीं लोगों का झुकाव सपा के तरफ,तो कहीं बसपा,तो कहीं भाजपा व कुछ स्थानों पर निर्दल के तरफ, वहीं क्षेत्रीय मनोज सिंह ने कहा भाजपा सरकार राज में धीरे धीरे गुंडाराज माफियाओं राज समाप्त हो रहा है और देश प्रदेश में अच्छा विकास भी हुआ मगर पार्टी ने प्रत्यासी गलत उतारा है जो अपने सांसदीय कार्यकाल के दौरान कभी लोगों का दुख सुख देखने व पूरे कार्यकाल में कहीं दिखाई नहीं दी और न ही कोई विकास कार्य कराया, वहीं राना सिंह ,अशोक कुमार,राजेंद्र सिंह , रवि,शेसनाथ व अन्य सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने कहा यहां भाजपा ने गलत प्रत्यासी को मैदान में उतारा है जो पिछली बार खुद लोकसभा व विधानसभा चुनाव हार चुकी है।बताते चलें 2019 लोकसभा चुनाव लालगंज में भाजपा प्रत्यासी नीलम सोनकर ने बसपा प्रत्यासी संगीता आजाद से 161597 मतों से चुनाव हारी और 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्यासी आजाद अरिमर्दन से खुद भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की 14733 मतों से करारी हार हुई अब बात करें लालगंज लोकसभा परिक्षेत्र में आने वाली विधान सभा की तो लालगंज लोक सभा क्षेत्र में 5 विधान सभा हैं। जिसमें 5वो विधान सभा में भाजपा प्रत्यासी की करारी हार हुई थी जैसे विधानसभा अतरौलिया में 17247 मतों से हार,निजामाबाद में 34187मतों से हार ,फूलपुर पवई में 25306 मतों से,दीदारगंज में 13561 मतों से और लालगंज में 14733 मतों से हार ।इस प्रकार से अगर देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को आपकी बार जीत के लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगा । यदि 2024 चुनाव नीलम के पाले जाता भी है तो इसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी का नाम और काम नीलम को जीत के रामबाण साबित होगा।
फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 7 प्रत्यासी मैदान में है जिसमे भाजपा से नीलम सोनकर, बीएसपी से इंदु चौधरी,सीपीआई से गंगादीन,सपा से दारोगा प्रसाद सरोज, जेटीपीआर से बालेंद्र, जेएनडी से राम प्यारे सरन वीजाता, आईएनडी से सुष्मिता सरोज आदि
 हालांकि सभी पार्टी के नेता अपने अपने बोल बच्चन व बड़े बड़े विकास के वादे करके जनता से अपील कर अपने अपने प्रत्यासी को जिताने में लगे है।
फिलहाल अब देखना है लोक सभा लालगंज की जनता किसके सिर पर ताज पहना कर दिल्ली भेजती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top