रिपोर्ट लालचंद प्रजापति
पवन प्रभात समाचार- गौरी शंकर बिंद
आज दिनांक 19/5/24 को जलांचल प्रगतिपथ संरक्षक नन्द लाल निषाद नन्दा पूर्व पार्षद की सुपुत्री गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद का आगमन प्रयागराज में हुआ।प्रयागराज धरती पर आते ही अपने पूर्वज महान धनुर्धर वीर एकलव्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज की गौरव एवं गर्व बेटी खुशबू को कार्यक्रम मे सैकड़ों लोगों द्वारा बधाई ,शुभकामनाएं एवंम आशीर्वाद प्रदान किया गया
तत्पश्चात गोल्ड मैडलिस्ट खुशबू निषाद का जोश उमंग व भव्यता के साथ प्रयागराज वासियों द्वारा स्वागत किया गया और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पार्षद के निजी निवास करेलाबाग आवास पर समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
जलांचल प्रगतिपथ प्रयागराज टीम एवंम जलांचल संस्थापक उदय राज निषाद व मण्डल संरक्षक बी के कश्यप द्वारा पूर्व पार्षद संरक्षक नन्दा को और समाज की बेटी खुशबू निषाद को ढेर सारी बधाई एवंम भविष्य के लिये ढ़ेर सारी शुभकामनाएं प्रेसित की गई
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें