रिपोर्ट बृजेश सिंह 


ए एन एम की लापरवाही के कारण प्रसूता के बाद नवजात शिशु की भी मौत
घटना के 72 घंटे होने बाद भी अबतक नहीं हुई लापरवाह एन एम पर कोई कार्रवाई

आश्वाशन का हवाला देकर खिसकते नजर आए अधिकारी।
मार्टिनगंज ब्लॉक क्षेत्र के कवरा गहनी निवासी प्रसूता सुषमा के बाद नवजात शिशु की भी देर रात मौत होने के बाद पूरे गांव में छाया मातम वही दो दिन पूर्व प्रसव कराने परिजनों संग पहुंची प्रसूता सुषमा उम्र करीब 38 वर्ष की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी जिसपर परजनों ने एन एम गीता यादव पर इलाज व प्रसव के दौराज लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया था जहां सरायमीर थानाध्यक्ष यदुवेंद्र पांडे ने पीड़ित परिजनों के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करने का आश्वासन दिया तभी दूसरे दिन देर रात्रि बच्चे की भी मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश की आग और धधक गई । जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वाह गंभीरता पूर्वक करने व लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करने पर तत्काल कार्यवायी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहे जिसके बावजूद आजमगढ़ जनपद के स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही आयदिन देखने को नजर आ रही।फिलहाल अब देखना यह की आजमगढ़ सीएमओ व संबंधित अधिकारियों द्वारा आरोपी एन एम गीता यादव पर क्या कार्यवायी करते है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top