रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा अपर पुलिस आयुक्त मेजा को सौंपा गया ज्ञापन 
प्रयागराज। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त मेजा को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा रविवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन उपाध्याय की अध्यक्षता में मुख्य महासचिव प्रयागराज राजेंद्र पांडेय, लाल चन्द्र प्रजापति जिला संयुक्त सचिव, तथा वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु तिवारी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अपर पुलिस आयुक्त मेजा के कार्यालय पहुंच चुनावी समय में समाचार संकलन करते समय चुनावी बूथों पर पत्रकारो के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा शासनादेश के विपरीत अभद्रता करने से संबंधित तथा चुनाव से पहले भी कुछ पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सी आर पी सी की धारा 107/116 के तहत प्रतिबंधित कर खुद के मकान में ही नजर बंद कर दिया जाना, और कुछ पत्रकारों के ऊपर जो 107/116 के तहत पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है उसे भी वापस लिये जाने से संबंधित ज्ञापन को अपर पुलिस आयुक्त मेजा को ज्ञापन सौंप गया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top