जाम एवं अतिक्रमण को लेकर दिया सख्त निर्देश


शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर । शाहगंज नगर में अतिक्रमण की समस्या के कारण लगातार जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। जिसको स्वत संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अशोक सिंह चौहान ने कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी से अनुरोध करते हुए तत्काल कोतवाली रोड पर लगे अतिक्रमण को एवं दुकानदारों को एक निश्चित क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए अनुरोध किया। जिस पर पीस कमेटी की बैठक खत्म होने के तत्काल बाद समस्त दुकानदारों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया और क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह चौहान,एसडीएम शैलेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी, सहित सभासदों ने कोतवाली रोड का निरीक्षण किया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने कोतवाली रोड पर नाली के ऊपर दुकान लगाने को लेकर निर्देशित किया एवं अधिशासी अधिकारी से कहा कि सड़क के दोनों पटरियों पर लाइनिंग की व्यवस्था की जाए। जिससे दुकानदार लाइनिंग के अंदर अपना व्यवसाय करें और पूरा रास्ता आवागमन के लिए बाधित न हो।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top