वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज की मासिक बैठक व नवागत पूर्व सैनिक मिलन 07 अप्रैल 2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में नवागत पूर्व सैनिक मिलन व मासिक बैठक सत्संग भवन,लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क पोनप्पा रोड न्यू कैंट प्रयागराज में 07 अप्रैल 2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से 2.00 बजे तक होगी जिसकी अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी , संचालन श्याम सुन्दर सिंह पटेल, संयोजन जी यादव महामंत्री , एस एन मिश्रा आदि लोग करेंगे जहा पर पूर्व सैनिक पेंशनर्स कई विचार बिंदुओं पर चर्चा कर कार्य योजना बनायेंगे इस हेतु आप सभी पूर्व सैनिक, वीर नारी ,पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित हैं कृपया समय से पहुंच कर अपनी सहभागिता निभाएं
1- परिचय एवं मेल मिलाप
2- पिछली कार्यवाही की संपुष्टि
4- पेंशनर दिवस पर सभी पेंशनर्स के साथ पूर्व सैनिकों सहित सरकार से 33 मांगों की प्रगति पर चर्चा
5- वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर हो
6- पूर्व सैनिकों का नेशनल हाईवे टोल टैक्स माफ हो जैसे पहले था
8- अग्नि वीर सेना योजना की खामियां दूर हो
9-पूर्व सैनिको की सुविधाओं व सर्विस कोटे में कटौती ना हो
10- पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने इससे पूर्व सैनिक परिवार जन भी प्रभावित है
11- सभी पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि 65 ,70 और 75 वर्ष पूरा होने पर क्रमशः पांच प्रतिशत पेंशन वृद्धि दिया जाय
12- वरिष्ठ नागरिक को रेल किराये में छूट हो जैसे पहिले थी
14- अन्य विषय सभाअध्यक्ष की अनुमति से
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें