देखने वालो के लिए पहली बार बनाई गई है 600 फीट की टनल, आए नए झूले।


जितेंद्र कुमार ✍️
प्रयागराज। इस महीने बेतहाशा गर्मी में अगर आप कहीं बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं परेड मैदान में लगने जा रहे दुबई थीम हफ़्तों के कार्यक्रम में पूरी कर सकते हैं। यहां खेलकूद, खानपान और धमाल के सारे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। खरीदारी के लिए देशभर के नामी ब्रांड के स्टाल भी लगाए गए हैं। इसका शुभारंभ महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी।

इस हफ़्तों के कार्यक्रम में सिर्फ व्यंजनों के 40 स्टाल लगाए जा रहे हैं, जहां गैर राज्य के भोजन का स्वाद मिल सकेगा और देशभर के स्वादिष्ट पकवान खा सकेंगे। वहीं, अन्य स्टालों पर कपड़े, ड्राई फ्रूट, फर्नीचर, आभूषण, क्रॉकरी 'और सजावटी सामान उपलब्ध होंगे।

यह मेला प्रेड ग्राउंड झंडा चौराहा के पास यादगार बनेगा। दुबई  हफ़्तों के कार्यक्रम में इस बार 600 फीट का अंडरवाटर टनल बनाया गया है। यहां 400 फीट तक एक्यूरियम लगाया गया है। इसमें तमाम तरह की मछलियों को नजदीक से देखा जा सकेगा, वहीं, 200 फीट की टनल का मजा भी मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top