रिपोर्ट शिवम सिंह 

आजमगढ़ मार्टिनगंज पिछौरा में प्रधान अंजनी त्रिपाठी द्वारा लूटा जा रहा है सरकारी पैसे

खबरें उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ विकास खण्ड मार्टिनगंज ग्राम पिछौरा में प्रधान द्वारा लूटा जा रहा है सरकारी पैसे घटिया

पिछौरा में प्रधान अंजनी त्रिपाठी द्वारा लूटा जा रहा है सरकारी पैसे

 घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जहां तस्वीर में आप देख सकते हैं की नाला के ऊपर पटिया किस तरह से ध्वस्त पड़ा हुआ है 
अगर इस नाला के पटिए के ध्वस्त के कारण अगर कोई बुजुर्ग या बच्चा गिरता है तो इसका जिम्मेदार कौन बनेगा

एक टिप्पणी भेजें

 
Top