रिपोर्ट बृजेश सिंह 

डा. भीम राव अंबेडकर टेस्ट प्रतियोगिता सम्पन्न ।
मेडल व पुरुस्कार पाकर खिले होनहार बच्चों के चेहरे।
मार्टिनगंज आजमगढ़
सरायमीर क्षेत्र के खरेवा में शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सत्र 2024 डा भीम राव अंबेडकर टेस्ट प्रतियोगिता संपन्न हुआ जहां कंपटीशन प्रतियोगिता में पूरे आजमगढ़ जनपद से कक्षा 3 से 12 तक के हजारों बच्चों ने भाग लिया जिसमें से दर्जनों बच्चो ने अपने बेहतरीन शिक्षा व अनुभव का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में उत्तरीण हुए जिनको आज पुरुस्कार सम्मान वितरण हुआ जिसमे सत्र 2024 के इग्जाम ऑफ द ईयर में सर्वोच्च अंक कक्षा 10 के छात्र अनुराग यादव ने प्राप्त कर अपने अभिभावकों व अध्यापकों एवं पूरे विद्यालय का मान बढ़ाया जिसे शिक्षा जागरूकता संस्था के संस्थापक रोहित कुमार ने गोल्ड मेडल व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। तो वहीं सेक्शन ए से प्रथम स्थान प्राप्त किए प्रिंस गौतम कक्षा 5, दृतीय अंशिका भारतीय कक्षा 4 व तृतीय सचिन प्रजापति कक्षा 5 तो वहीं सेक्शन बी से प्रथम स्थान शिवम कुमार कक्षा 8 तो वहीं सेक्शन सी से प्रथम स्थान विनय प्रताप विमल कक्षा 11 , दृतीय मुस्कान यादव कक्षा 12 व तृतीय स्थान आर्यन राव कक्षा 9 से प्राप्त किए जिन्हे संस्था के अध्यक्ष नरेश कुमार, हेमंत सर व उपाध्यक्ष सुरजीत , डा अंकित द्वारा सिल्वर मेडल व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और साथ ही साथ सैकड़ों बच्चों ने प्रतियोगिता में अच्छे मार्क लाकर पुरुस्कार प्राप्त किए जिन्हे क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवियों द्वारा मेडल व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जहां कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए शिक्षा जागरूकता अभियान के संस्थापक रोहित कुमार ने कहा की बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व बनता है क्योंकि आज के बच्चे ही कल हमारे देश के भविष्य होंगे जिन्हे ऐसे समय समय पर शिक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम कर उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए जिनसे बच्चों की शिक्षा के प्रति लगन, हौसला व मनोबल बढ़ेगा । और हमारी संस्था लगातार करीब 3 वर्षो से गांव देहात में अलग अलग स्थानों पर कोचिंग व कंप्यूटर सेंटर संचालित कर ऐसे सभी करीब बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करती है और जनपद के सभी बच्चों का वर्ष में एक बार डा भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर टेस्ट प्रतियोगिता करवा कर उत्तरीण हुए सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित करती है जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ।वही संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।जहां कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जयसूर्या, राहुल राव, पूर्व मंत्री हीरा लाल गौतम, सरायमीर चेयर मैन वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर, ,महा प्रधान आराधना गौतम,पंकज सोनकर , सचिन यादव, प्रधान आरिफ,छोटू, प्रमोद,नरेंद,मज्जेलाल, प्रबंधक संजय उपाध्याय आदि।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top