शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर ।चैत्र नवरात्र के पहले दिन शाहगंज नगर सहित भक्तिमय रहा। भक्तिभाव माहौल देखने को मिला । मंदिरों में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा अर्चना कर देवी की उपासना कर रहते दिखाई दिए ।
शाहगंज के छोटे बड़े देवी स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार लगी रही । आप को बता दें कि शाहगंज नगर के प्राचीन काली चौरा मंदिर में सुबह की आरती हुई । सिद्धि पीठ प्राचीन काली चौरा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है । ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । इतना ही नहीं यहां माता के दर्शन करने मात्र से भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं । मंदिरों में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा कर माता की उपासना करने पहुच रहे हैं । वैसे तो जौनपुर के तमाम मंदिरों में नवरात्र के पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन इसके कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां नवरात्र के दौरान अधिक भीड़ देखने को मिलती है. जौनपुर का प्रसिद्ध काली चौरा मंदिर उन्हीं में से एक है । प्राचीन काली चौरा मंदिर की पुजारी सुशीला देवी ने बताया कि यहां पर श्रद्धालु विधि विधान द्वारा पूजन अर्चन कर रही हैं ।मां से श्रद्धालु जो में मनोकामना मगाते है वह पूरा होता है ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top