आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी विधिक करवाई :क्षेत्राधिकारी 

शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर ।शाहगंज कोतवाली प्रांगण में पुलिस ने की पीस कमेटी की बैठक लोगों से की शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील एवं अपवाह फैलाने वालों से बचने की सलाह एवं सूचना देने की जानकारी। जौनपुर के कोतवाली शाहगंज में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी त्योहार ईद, अंबेडकर जयंती, एवं नवरात्र के मद्देनजर पुलिस ने लोगों के साथ बैठक की, लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपनी की वही किसी भी प्रकार की परेशानी पर पुलिस से संपर्क करने की सलाह भी दी। क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। अंबेडकर जयंती हेतु मनाने के लिए प्रस्ताव आया एवं नवरात्रि पर शोभायात्रा हेतु समिति ने अपना प्रस्ताव दिया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ,क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर, भुवनेश्वर मोदनवाल, अक्षत अग्रहरि, धीरज पाटिल वेदप्रकाश, मुस्तकीम, महफूज़, सभासद श्रेयांस सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकार शाहगंज ने आगामी त्योहारों पर डीजे को मानक के अनुरूप प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया। और कहां की शांति व्यवस्था के खिलाफ किसी भी प्रकार का उठाया गया कदम विधिक कार्रवाई के लिए बाध्य करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top