दबंगों ने नापदान का पानी व रास्ते को किया अवरुद्ध, पीड़िता लग रही न्याय के लिए चक्कर!!
गाजीपुर: जनपद के थाना करण्डा क्षेत्र अंतर्गत बसन्त पट्टी में दबंगों ने नापदान का पानी व रास्ते को सम्पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है, जिससे पीड़िता न्याय पाने के लिए चक्कर लगाते फिर रही है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आलाधिकारी बन बैठे मौन। आप को बता दें कि गाजीपुर जनपद के थाना करण्डा क्षेत्र अंतर्गत बसन्त पट्टी निवासिनी किरण प्रजापति पत्नी सुशील प्रजापति के पड़ोस के ही रहने वाले निर्मला सिंह पत्नी मुराली सिंह पुत्रगण विनोद सिंह, राजेश सिंह। बैजन्ती पत्नी विनोद, वन्दना सिंह पत्नी राजन सिंह, पुत्रगण सरवन सिंह, रोमन सिंह, आदर्श सिंह, अभिलेख सिंह, उक्त लोग जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं सब एक राय होकर पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी आये दिन देते रहते हैं। पीड़िता के आने-जाने के रास्ते व नापदान के नाली को अवरूद्ध कर दिये है, जिससे पीड़िता का आना-जाना मुश्किल हो गया है। उक्त लोगों द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट का समझौता थाना करण्डा में कई बार हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उक्त दबंगों ने पीड़िता के नापदान का पानी व आने जाने का रास्ता बंद कर दिये है। मना करने व इस बात का विरोध करने पर उक्त दबंग लोग एक जुट होकर गाली-गलौज व मारने-पीटने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता शिकायती पत्र लेकर समाधान थाना दिवस, समाधान तहसील दिवस, पर कई बार अनगिनत लेकर पहुंची लेकिन नहीं हुई कोई प्रशासनिक कार्रवाई न तो मिल पाया अभी तक न्याय। क्या इसी तरह प्रशासन के आलाधिकारी सोते रहेंगें कुंभकर्णी नींद या फिर किसी बड़ी घटना घटने को दिया जा रहा अंजाम, आखिर कब तक पीड़िता न्याय पाने के लिए लगाती रहेगी चक्कर, जबकि पीड़िता व उसका परिवार अब कुछ ही उम्मीदों पर न्याय पाने की आस लगायें हुये है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top