सुल्तानपुर के भेलारा बाजार में हुआ हादसा 

रामलला के दर्शन करने निकले थे युवक 


शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज जौनपुर। जनपद जौनपुर क्षेत्र से सटा सुल्तानपुर जनपद के भेलारा बाजार में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी व्यवसायी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक सोनल साहू अपने तीन दोस्तों के साथ अयोध्या एक ही बाइक पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे। देर रात दर्शन के लिए निकले ही थे। पर बाइक के ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई और दोस्त घायल हो गए। सभी को शाहगंज अस्पताल पुलिस ने पहुंचाया। यहां मृतक की शिनाख्त शाहगंज के पुराना चौक निवासी सोनल साहू उम्र 24 के रूप में हुई। घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दिया गया। परिजन को सूचना मिलते ही दुखों का पहाड़ टूट गया और कोहराम मचा हुआ है। पुराना चौक निवासी गल्ला व्यवसायी शम्भूनाथ साहू का पुत्र सोनल साहू 23 गुरुवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ हिमांशु यादव, शिवम यादव और मंगेश जायसवाल के साथ अयोध्या रामलाल के दर्शन करने के लिए निकले थे। 


बताया जा रहा है कि चारों एक ही स्प्लेंडर बाइक से अयोध्या जा रहे थे। रात 12:30 बजे के करीब जनपद सुल्तानपुर जिले के भेलारा बाजार के पास उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में अचानक आ गई। जिसके कारण सोनल साहू ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य तीन युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों मौके पर पहुंच गए। तीनों घायल युवकों को एक निजी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। सोनल की मौत का समाचार सुनते ही शाहगंज नगर क्षेत्र सहित परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोनल का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी है। पूरे घटनाक्रम पर पुलिस विधिक कार्रवाई करने जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top