शाहगंज(जौनपुर)

लगभग दो महीने से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार लगभग दो माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी नाबालिक के परिजनों ने नगर के नई आबादी निवासी 40 वर्षीय श्यामलाल अग्रहरि पुत्र मेवालाल के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी।जिसमे पुलिस ने धारा 376 एवं पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
रविवार की भोर मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, हेड कांस्टेबल सलीम खांन, ब्रजेश मिश्रा,जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल,अमरनाथ यादव की टीम अम्बेडकरनगर के थाना टांडा स्थित अवध पैलेस से टांडा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।एवं थाने लाई।आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आरोपित का चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top