होली का त्यौहार एवं उच्च अधिकारियों के नाम पर कोतवाली प्रभारी ने वसूलें चेयरमैन प्रतिनिधि से रूपये
शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि से त्योहार और होली के नाम पर अवैध वसूली का मामला शाहगंज कोतवाली का उजागर हुआ है। उक्त आरोप नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी के द्वारा शाहगंज कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के ऊपर लगाया गया है ।ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बंटी की व्यावसायिक क्षेत्र की देसी व बीयर की दुकान संचालित होती है। वीरेंद्र सिंह बंटी ने लिखित रूप से क्षेत्राधिकार शाहगंज को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है की शाहगंज कोतवाली प्रभारी द्वारा मुझे कोतवाली बुलवाया गया। और हमसे कहां गया कि होली का त्यौहार है। मुझे अधिकारियों को लेना देना होता है, और पैसों की मांग किया। जिस पर मैंने नगर क्षेत्र के एक युवक से कोतवाली में पचास हजार भिजवा दिए थे। इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी द्वारा मेरे कर्मचारियों को अपमानित किया गया और दुकान बंद करने की धमकी दी गई, कि जितना अमाउंट कहा गया है। पहुंचा दो अधिसूचना जारी है। पुलिस पूरे पावर में है। वीरेंद्र सिंह बंटी ने बताया कि हमारे इनकार करने पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा गया कि जो कहा गया है उसे पूरा कर दो नहीं तो तुम्हारी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करा दी जायेगी । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने कोतवाली के मुख्य गेट पर सड़क पर धरने पर सभासदों के साथ में बैठ गए। जिससे प्रशासनिक अमला के हाथ पांव फूल गए। वरिष्ठ लोगों के समझाने के बाद धरना समाप्त हुआ। उक्त प्रकरण पर समस्त सभासदों के साथ क्षेत्राधिकारी शाहगंज के आवास पर जाकर वीरेंद्र सिंह बंटी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की, दबी जुबान शाहगंज नगर में चर्चा का विषय बना रहा कि अगर नगर का प्रथम पुरुष का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक पुलिस पर कैसे भरोसा करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें