शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के ऐलान पर पुलिस ने जिला महासचिव विनोद प्रजापति को तिघरा खुटहन स्थिति आवास पर ही नजरबंद कर दिया। क्षेत्राधिकार शाहगंज के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आम आदमी पार्टी के नेता को उनके आवास पर ही होम अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस के द्वारा आचार संहिता और धारा 144 का हवाला दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन न करने की बात अधिकारियों से कहीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी करने के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने शाहगंज विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के लिए सूचना दिया था। क्योंकि वर्तमान में आचार संहिता और धारा 144 लागू है ।इसलिए पुलिस ने प्रदर्शन होने को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर दिए थे। सुबह 10:00 बजे क्षेत्रीय कोतवाली खुटहन पुलिस मयफोर्स पहुंचकर जिला महासचिव विनोद प्रजापति के आवास पर ही नजरबंद कर दिया । सूचना पाकर पार्टी के जिला पदाधिकारी भी तिघरा स्थित आवास पहुंच गए। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले जिला महासचिव विनोद प्रजापति, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, छात्र संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा एवं विशाल यादव को पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया नजर बंद। पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र संघ अमित विश्वकर्मा ने कहा कि मोदी और भाजपा हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के लोगों को प्रताड़ित करके उनका मनोबल तोड़ा जाए। वही विनोद प्रजापति ने कहा कि केजरीवाल को जेल में डालकर केजरीवाल के विचारों को नहीं दबाया जा सकता ऐसे में हम पुलिस से नहीं डरने वाले हैं आगे की रणनीति पर चर्चा जरूर होगी।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें