रिपोर्ट पूनम चौरसिया 


अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जिसमें दो सौ एक महिलाएं व छात्राएं हुई सम्मानित
अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण ,काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह के साथ धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तपोवन पार्क प्रयागराज में मनाया जिसमें सैकड़ों महिलाएं ,छात्राएं ,कवि समाजसेवी आदि लोग शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रश्मि शुक्ला संचालन श्यामसुंदर सिंह पटेल एवं डॉक्टर स्नेह सुधा ने संयोजन डॉक्टर आकांक्षा पाल व कुमारी शिवा त्रिपाठी आदि लोगों ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद केसरी देवी पटेल जिन्होंने अपनी वर्चुअल शुभकामनाओं के साथ महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी हो और आगे बढ़े कहां ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विनीता विश्वकर्मा निदेशक विनीता हॉस्पिटल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका पांडे ,श्रीमती मंजू पाठक ,संरक्षक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, संरक्षक आर एस वर्मा आई ए एस पूर्व मंडल आयुक्त ,श्रीमती निशा जयसवाल ,डॉक्टर सरोज ढींगरा, डॉक्टर चंदना मुखर्जी आदि कई अतिथिगण शामिल रहे इस अवसर पर विनीता हॉस्पिटल ,नारायण स्वरूप हॉस्पिटल ,जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात डॉक्टर चंदना मुखर्जी ने सरस्वती वंदना तथा डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने गणेश वंदना की प्रस्तुति कर लोगों से तालियां बटोरी तत्पश्चात सभी का स्वागत बैच अलंकरण के साथ स्वागत गीत की प्रस्तुति कर डॉक्टर आकांक्षा पाल ने किया इसके बाद संस्था का परिचय एवं स्वागत भाषण से श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ उनका शैक्षिक ,आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास हो तथा महिलाएं स्वावलंबी हो यही हमारा उद्देश्य व कार्य हैं,श्रीमती अलका पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुंबई से वर्चुअल शुभकामनाएं दिया जिस पर लोगों ने खुशी जाहिर किया, डॉ विनीता विश्वकर्मा ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा किया तथा कहा कि महिलाएं जागरूक हो रही है ऐसे आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए लाभकारी है जो हमेशा होते रहने चाहिए इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं इस अवसर पर डॉक्टर सरोज ढींगरा ने भरतनाट्यम बच्चों के साथ प्रस्तुति किया जो लोगों का मन मोह लिया तत्पश्चात काव्य पाठ का शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर स्नेहा सुधा ने किया संचालन डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने किया कवित्रियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत किए जिसमें कवित्री सौम्या शुक्ला ने - बता दे बबुआ....., कीर्ति जायसवाल ने -मछली आज फिर से उड़ना चाहती है....,मोहिनी ने - एक महिला हूं...., राधा शुक्ला ने - यह प्रश्न सा जीवन है..... डॉ रश्मि शुक्ला ने - मैं बंजारन हूं..., कविता श्रीवास्तव ने- हरे तीन पत्तों में क्या बल है....., रिजू पांडे ने -हम कांटों पर चलकर राह बनाते हैं..., डॉक्टर स्नेह सुधा ने - सती बना दो रूप कुंवर की ....., सुधा गुप्ता ने- मैया भर झोली खाली...., पूनम चौरसिया ने - महिलाएं हो रही सशक्त....,सिंपल काब्यधारा ने -बोलते पत्थर....,दीपक कुमार मौर्य ने -चुटकी भर सिंदूर की कीमत... आदि रचनाओं से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा ढेर सारी तालियां बटोरी इस अवसर पर लगभग 201 महिलाएं ,छात्राएं, पत्रकार ,कवि ,कवित्री ,समाजसेवी आदि मंच से सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ,आर एस वर्मा,मुकेश मिश्रा ,बच्चा लाल प्रजापति ,सुरेश चंद्र, शिवचरण सिंह, संत पाल स्वरूप ,डॉक्टर रश्मि शुक्ला ,डॉक्टर स्नेह सुधा ,डॉक्टर आकांक्षा पाल, शिवा त्रिपाठी ,रानुआ देवी ,पुष्पा मिश्रा आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन आर एस वर्मा संस्था के संरक्षक ने किया तथा जलपान चाय नाश्ता के साथ समारोह संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top