रविवार को इस्कॉन द्वारा आयोजित फूलों की होली उत्सव में शामिल होने के लिए संपर्क करे
आजमगढ़। जनपद के बावली मोड़ स्थित इस्कॉन सेंटर पर रविवार को गौर पूर्णिमा और फूलों की होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शाम 3 बजे से महाभिषेक संकीर्तन, 4 बजकर 30 मिनट पर 56 भोग अर्पण, 5 बजे से गौर कथा और 6 बजकर 30 मिनट पर आरती व फूलों की होली होगी। जिसमे आप सभी जनपद के भक्तगण शामिल होकर महाप्रसाद पाकर पुण्य के भागी बने। इस होली उत्सव में शामिल होने के लिए 9956718010 दास ओजस्वी गोविंद' से संपर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें