शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर। कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत राज्य से नामित टीम ने शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। चेक लिस्ट के अनुसार पूरी सीएचसी का एसेसमेंट किया गया। टीम ने सर्वप्रथम प्रथम एफआरयू यूनिट इकाई का निरीक्षण किया गया। उसके बाद इमरजेंसी वार्ड ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, ओपीडी एक्सरे एवं पैथोलॉजी का बारीकी से निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।भारत सरकार द्वारा नामित कायाकल्प क्वालिटी एसेसमेंट टीम में डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर अरविंद पांडे, डाक्टर अरशद, श्रीमती वर्षा सिंह , डाक्टर क्षितिज पाठक डॉक्टर तनवीर सिद्दीकी शामिल रहे ।
टीम द्वारा चिकित्सालय के कायाकल्प अवार्ड योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि चिकित्सालय की नियमित रूप से साफ सफाई की जा रही है। चिकित्सालय परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं मिली। डॉ हरिओम मौर्य, डॉक्टर संजीव यादव डॉ राकेश, डॉक्टर रवि यादव, डॉक्टर जमाल, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर नीतू शुक्ला, डॉक्टर आरके वर्मा, डॉक्टर आशीष यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हर बुनियादी सुविधाएं मरीजों के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में उपलब्ध हैं। ज्ञात हो कि कायाकल्प अवार्ड में उत्तर प्रदेश के 800 अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 18वीं रैंक प्राप्त किया था। जिससे शाहगंज में काफी हर्षोल्लास था।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें