शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज जौनपुर । नगर के सुल्तानपुर मार्ग स्थित एक अवैध नर्सिंग होम की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिला हिंदू संगठन का कार्यालय। 
ज्ञात हो की सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी के साथ शाहगंज कोतवाली कस्बा प्रभारी मंशा राम गुप्ता के साथ मय फोर्स पहुंच कर नई आबादी सुल्तानपुर रोड स्थित कॉलोनी में अवैध नर्सिंग होम की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। परंतु वहां पर विश्व हिंदू महासंघ भारत का कार्यालय देखकर बैरंग लौटी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिस हॉस्पिटल को सीज करने पहुंची थी। विगत दिनों पूर्व उस अस्पताल पर कई बार विधिक कार्रवाइयाँ हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बचता रहा। परंतु चर्चा है कि न्यायालय के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने  यह कदम उठाया। परंतु पहुंचने पर हिंदू संगठन का कार्यालय मिला। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। कार्यालय पर मौजूद विश्व हिंदू संगठन भारत के पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गलत कार्रवाई करने पर आतुर है ।आखिर कार्रवाई क्यों की जा रही है यह समझ से परे है। जबकि यहां पर हिंदू संगठन कार्यालय है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top