इन्दूभारती 
फूलपुर आजमगढ़ ।जेड एफ एम सामाजिक संगठन ने तहसील फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में चिकित्सा अधीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषद में गंदगी एवं सफाई को लेकर संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के निर्देशन में प्रतिनिधि डंपी तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा एवं मांग किया कि अस्पताल परिषद में गंदगी का अंबार है। जिससे विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं बीमारियों का खतरा बना हुआ है। तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए साफ सफाई एवं दवा छिड़काव कराया जाए। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मदन, पूर्व प्रधान महेंद्र, सूरत यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डंपी तिवारी ने बताया कि समाज हितों में हर कदम संस्था आगे बढ़ाएगी। गरीब बेसहारों की लाठी बनेगी। जिससे समाज में गरीबों का आंसू रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top