अल्पसंख्यक आबादी के 80 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान को सभी पार्टियों ने ठगा-जावेद मलिक

भाजपा में सिर्फ चार जातियां महिला, पुरुष, बुज़ुर्ग और बच्चे-प्रदीप जायसवाल

शिव कुमार प्रजापति 
शाहगंज(जौनपुर)आजतक देश की सभी पार्टियों ने सिर्फ पसमांदा मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनको शिक्षा और तकनीक से दूर रखा गया।अगर किसी ने पसमांदा मुसलमानों के बारे सोचा तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पसमांदा मुसलमानों के हित की बातें भरे मंच से करते हैं। और आज जितनी भी सरकारी योजनाएं चलती है उसमें 37 प्रतिशत लाभ पसमांदा मुसलमानों को मिल रहा है।

उक्त बातें रविवार को नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित पसमांदा मुसलमान युवा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा की  अभी तक किसी भी सरकार ने पसमांदा मुस्लिमों की सुध नहीं ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने ही पसमांदा मुसलमानों का दर्द समझा है। मदरसों को सरकार एनसीआरटी और कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया।

श्री मलिक ने कहा कि आजादी के बाद से देश और प्रदेश में कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने पसमांदा मुस्लिमों को मात्र गुमराह किया है। जबकि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव पिछड़े मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। मुफ्त राशन, मुफ्त घर, मुफ्त शौचालय और पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। ऐसे में पसमांदा मुस्लिम समाज को भी आने वाले चुनाव में भाजपा को मजबूत करने का काम करना चाहिए।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि अंत्योदय के पायदान पर खडे़ व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम मोदी और योगी सरकार जिम्मेदारी के साथ पूरा कर रही है।

कार्यक्रम में आतिशबाज समाज के लोगों ने समाज की समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सेराज आतिश के नेतृत्व में सौंपा।

उक्त मौके पर इरशाद मुख्तार,चिंताहरण शर्मा, बेलाल आतिश,डॉ तारिख शेख, समद बाबा, सुफियान अंसारी, ओम चौरसिया,दानिश मंसूरी,डॉ तय्यब अंसारी, रईस मंसूरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुस्तकीम अहमद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top