भक्तों ने भजन कीर्तन के साथ ग्रहण किया प्रसाद

शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज, नगर के कानपुर धर्मशाला में स्थित भोले शंकर के मंदिर में हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी भोले भंडारी के विवाह के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज़ के लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष मनोराम सेठ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की भी माता पार्वती और भगवान् शंकर के विवाह के अवसर पर एक दिन पूर्व अखंड रामायण का पाठ आयोजन किया गया उसके बाद आज बाबा की कृपा से भंडारे का भी आयोजन किया गया है। यह सब भोले बाबा की ही कृपा हैं वह जो चाहते हैं वही होता है हम तो एक निमित्त मात्र है। 
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी ने कहा कि जैसी भोले बाबा की आज्ञा होती है हम लोग वैसा करते हैं। करने वाले तो परम पिता भोले बाबा है हम लोग तो उनकी आज्ञापालन करते हैं। भंडारे में राष्ट्रीय स्तर के भजन एवं कथा पाठ करने वाले विनोद गौरव ने अपनी भजन मंडली के साथ शिव पार्वती के विवाह गीत एवं फगुआ गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
इस आयोजन में मुख्य रूप से
 राहुल सोनी, मनोराम सेठ, जवाहिर सेठ,मुन्ना जायसवाल, दीलिप सेठ, मुन्नू सेठ, रामू सेठ, सुमीत सेठ, आशीष सेठ, सूरज सेठ, रमेश सेठ, संदीप सेठ, नरेंद्र सेठ, शेखर साहू, दिनेश मोदनवाल, अम्बरिश सेठ,आदि गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top