रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

दो पक्षों में हुआ जमकर बवाल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अभय चंद
प्रयागराज। थाना सिविल लाइंस इंदिरा भवन बाजार में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। सिविल इंदिरा भवन की शॉप नम्बर जी 28 ग्राउंड फ्लोर ज्ञान मोबाइल शॉप दुकानदार के दुकान मे घुसकर दर्जनों अज्ञात लड़कों ने की तोड़फोड़। जानकारी के अनुसार कृष्णा मिश्रा नामक युवक जो मोतिसिनगंज प्रयागराज का रहने वाला है युवक कक्षा 8 का छात्र है वह ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में पड़ता है। ज्ञान मोबाइल शॉप में उसका परिचय था जहां वह परिचय होने के कारण आता जाता था। बुधवार को अचानक दर्जनों लड़के आए कृष्णा मिश्रा को मारने पीटने लगे किसी तरह जान बचाकर ज्ञान मोबाइल शॉप के अंदर भागा। लड़के ज्ञान मोबाइल शॉप के अंदर घुसकर से मारपीट करने लगे और दुकान मे तोड़फोड़ कर दी। कृष्णा मिश्रा ने बताया कि हमारे स्कूल के लड़कों के कहने पर यह लोग मुझसे पैसे वसूलने आए थे पैसे नहीं देने पर मारपीट करने लगे मैं उनलोगो को जानता भी नहीं हूँ ये लोग जबरदस्ती मुझे गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस तीन लड़कों को हिरासत में ले लिया लड़के अशोक नगर के रहने वाले एक लड़के का नाम अमर है दो अज्ञात बाकी सब फरार हो गए पुलिस जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top