रिपोर्ट पूनम चौरसिया
सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार अग्नि शिखा महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार अग्नि शिखा महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तपोवन पार्क न्यू कैंट में मनाने का लिया निर्णय व अन्य कई मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से किया मांग
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल व संयोजन पूर्व सूबेदार जी यादव ने किया बैठक में सैनिक व पूर्व सैनिक परिवार के कल्याण हेतु कई प्रस्ताव पारित कर उसकी कार्य योजना बनाई गई इस अवसर पर सैनिक व पूर्व सैनिकों की महिलाओं में शैक्षिक ,आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास हो इस हेतु अग्नि शिखा महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 8 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से अपराध 3:00 बजे तक सत्संग भवन तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जिसके लिए सभी महिलाओं का आह्वान किया गया है महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं इसी तरह अन्य कई कल्याणकारी मांगों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जो इस प्रकार हैं
पिछली कार्यवाही की संपुष्टि,
संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता , पेंशनर दिवस पर सभी पेंशनर्स के साथ पूर्व सैनिकों सहित कुल 33 मांगों के प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा था उसकी समीक्षा,
उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स माफ करें जैसे 16 प्रदेशों में माफ है,अग्नि वीर सेना योजना की खामियां दूर हो ,
पूर्व सैनिको की शुरू से चली आ रही सुविधाओं व सर्विस कोटे में कटौती ना हो, पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने पूर्व सैनिक परिवार भी इससे प्रभावित है,सभी पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि 65 ,70 और 75 वर्ष पूरा होने पर क्रमशः पांच प्रतिशत पेंशन वृद्धि दिया जाय , वरिष्ठ नागरिक को रेल किराये में छूट हो जैसे पहिले थी,
08 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन तपोवन पार्क में महिला संगठन अग्नि शिखा मंच द्वारा हो रहा है उसमें सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार की महिलाएं भी भागीदारी निभाएं आदि अन्य कई विषयों पर चर्चाएं हुई इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व सैनिक इस देश का गौरवशाली नागरिक है उसकी सभी मांगे जायज है जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर लागू करे, इसी क्रम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम संगठित होकर संवैधानिक तरीके से अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाएंगे तो निश्चित ही एक दिन सफलता मिलेगी बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल, ईश्वर चंद तिवारी, मुकेश मिश्रा ,जी यादव, बच्चा लाल प्रजापति, सुरेश चंद्र, बी एन सिंह ,रविंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एसपी सिंह ,एम के मिश्रा , एम हसन, प्रमोद कुमार ,कृष्ण राम मौर्य आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व बैठक संपन्न हुई
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें