रिपोर्ट पूनम चौरसिया
कीमत 500 करोड़ रुपए से अधिक है शुद्ध पन्ना है
और इस प्री वेडिंग सेरेमनी में करीब
1000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं
कमाई की बात करें तो
मुकेश अंबानी ने अपने सभी बिजनेस को मिलाकर वर्ष 2023 में करीब 83,000 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में यदि उनकी 1 दिन की कमाई निकाले तो वह लगभग 227 करोड़ रुपये हो जाती है। अब अगर उनकी 1 घंटे की कमाई निकाले तो वह करीब 9.45 करोड़ रुपये बनती है। और यदि मुकेश अंबानी की 1 मिनट में (Mukesh Ambani 1 Minute Income) होने
वाली कमाई कैलकुलेट करके देखे तो वह लगभग
15.75 लाख रुपये निकलकर आती है।
(यानि ये खर्च अंबानी परिवार के 5 दिन की कमाई है)
और अनंत अंबानी के जिस घड़ी को देख मिसिज मार्क
जुकरबर्ग के मुख से wow निकला उस घड़ी की कीमत
14 करोड़ रुपए है,यह घड़ी स्विस ब्रांड रिचर्ड मिल की है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें