ऊर्जा निगमों के चेयरमैन से 16 सूत्रीय मांगो को लेकर हुई वार्ता
लखनऊ। ऊर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल आईएएस की अध्यक्षता में शक्ति भवन लखनऊ मे विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग दो घंटे तक 16 सूत्री मॉगो पर वार्ता हुई। प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक पंकज कुमार आईएएस सहित निर्देशक कार्मिक तथा अन्य अधिकारियों ने तथा महासंघ की ओर से अध्यक्ष आर एस राय सहित मोहम्मद काशिफ, भोला सिंह कुशवाहा, राजेश्वर सिंह, उदय प्रताप सिंह ,दिनेश कुमार, मुदस्सिर चौहान, राजकुमार पांडे, आशीष कुमार, कपिल शर्मा और प्रभारी पुनीत राय शामिल थे। बैठक में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने हेतु राज्य सरकार से अनुमोदन किए जाने, कार्यरत आउटसोर्स एसएसऔ को न हटाए जाने तथा भूतपूर्व सैनिकों को रखने का आदेश स्थगित रखने, सभी जिलों के संविदा कर्मियों को इलाज हेतु ईएसआई की सुविधा प्रदान किए जाने, श्रमिक से लाइन मैन का कार्य न लिए जाने, संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाने , कार्यकाल के दौरान दुर्घटना के अतिरिक्त अन्य कारणो से मृत्यु हो जाने पर मुआवजा दिए जाने तथा वर्ष 2015 में 155 संविदा कर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने पर सहमति बनी। महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि मार्च 2023 की हड़ताल में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं बाह्य एजेंसी द्वारा किन्हीं करणो से हटाए गए संविदा कर्मियों को काम पर वापस लिए जाने कि सहमति बनी। चेयरमैन द्वारा महासंघ से अनुरोध किया गया कि ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची तत्काल प्रेषित करें ताकि उनको शीघ्र कार्य पर रखवाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें