रिपोर्ट पूनम चौरसिया
प्रयागराज- आज एक ऐसे ही आईपीएस अधिकारी का सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर कानपुर नगर ट्रांसफर हो गया। करीब साढ़े तीन वर्ष से अधिक अवधि तक सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी का दायित्व संभालने के बाद आज अपने पदभार से मुक्त हो गए। इस मौके पर अपने सेनानायक की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमें ने यादगार बना दिया। 34वी वाहिनी के सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र को ऐसी विदाई दी गई जिसे वह शायद पूरी जिंदगी भूल पाएंगे। कुछ अधिकारी अपने काम और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बना लेते हैं, उनका ऐसा प्रभाव होता है कि उनके ट्रांसफर पर अक्सर कर्मचारी उदास हो जाते हैं। अपने व्यवहार और कुशल कार्यशैली के चलते आमजन से सीधा जुड़ाव रखने वाले डॉ राजीव नारायण मिश्र के विदाई समारोह में पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ खुद डॉ मिश्र भावुक हो गए। बुधवार को विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों ने उनका अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी। वाहिनी में डॉ मिश्र द्वारा कराए गए कार्यों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। वर्तमान में श्री मिश्र, प्रयागराज में माघ मेले का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं। इस विदाई के मौके पर 34वी वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें