रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता पंजीकरण एवं स्वीप कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में मतदाता पंजीकरण एवं स्वीप कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायतों में खुली बैठक कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों में नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाने तथा निर्वाचन सम्बंधी जो भी अपडेट आ रहा है, उससे उन्हें अवगत कराते रहनेे के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ऐसे मतदाता जो मतदान करने के प्रति उदासीन रहते है, उन्हें मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारीगण, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्वीप के सदस्यगण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top