रिपोर्ट राजेश शर्मा 

सिंघाना (झुंझुनूं ,राजस्थान , भारतवर्ष )के सेलिब्रेटेड माननीय सेठ श्री ग्यारसी लाल गुप्ता जी की धर्म पत्नी श्रीमती गायत्री देवी का निधन

जयपुर, राजस्थान, 4 फरवरी 2024(हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत ऐतिहासिक कस्बे सिंघाना में सरकारी हॉस्पिटल के पास स्थित माननीय सम्माननीय सेलिब्रेटेड सेठ भाई साहब श्री ग्यारसी लाल गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता का निधन 1फरवरी 2024 को होने की खबर है। 
हासिल खबर मुताबिक बहन स्वर्गीय श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता की उम्र लगभग 82 साल के आस पास बताई जाती है। वे शायद लीवर या शायद पेट से संबंधित किसी प्राब्लम से पीड़ित थीं। इस तरह से जब स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता का निधन जब 1 फरवरी 2024 को हुआ है तब शायद उनका द्वादशा शायद 12 को होना चाहिए शायद। स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं । स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता के एस्पाउज यानी पति सिंघाना के माननीय सम्माननीय सेठ श्री ग्यारसी लाल गुप्ता भाई साहब शायद रिटायर्ड अधिकारी बताए जाते हैं। और सिंघाना की गंगा माई मंदिर कुंड प्रबंध समिति के एक बार अध्यक्ष एक बार कार्यवाहक अध्यक्ष रहे बताए जाते हैं । 
स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता और सेठ श्री ग्यारसी लाल गुप्ता भाईसाहब के बड़े बेटे साहब श्री राजकुमार गुप्ता शायद सीए या फिर शायद किसी अन्य शायद बड़े पद पर शायद बताए जाते हैं । छोटे बेटे साहब श्री मनोज कुमार गुप्ता 
सिंघाना में ही व्यापार करते बताए जाते हैं। कोरोना काल में स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता और उनके छोटे बेटे साहब श्री मनोज कुमार गुप्ता 
द्वारा अभावग्रस्त इंटेलेक्चुअल समाज सेवक को काफी दिनों तक भोजन सेवा प्रदान करके समाज को अनुकरणीय कमेंडेबल योगदान दिया बताया जाता है। 3 फरवरी 2024 को सिंघाना के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित युवा वरिष्ठ सेलिब्रेटेड पत्रकार, इंटेलेक्चुअल, विचारक, चिंतक, कवि, लेखक ,गायक ,कार्टूनिस्ट, वक्ता और वल्लभ नेता आजाद अधिकार सेना के राजस्थान राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार ने स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता और सिंघाना के माननीय सम्माननीय सेलिब्रेटेड सेठ श्री ग्यारसी लाल गुप्ता के सिंघाना रेजिडेंस पर पहुंच कर स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि प्रेषित की। माननीय सम्माननीय स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी गुप्ता की आत्मा को मोक्ष (यानी एलिजियम यानी बैकुंठ यानी स्वर्ग का आवास रेजिडेंस) मिले या इसी परिवार में पुनर्जन्म मिले (जो भी स्वर्गीय आत्मा की इच्छा हो) ऐसी भी सच्ची कामना की , और स्वर्गीय बहन श्रीमती गायत्री देवी के बेटे साहब श्री राजकुमार गुप्ता श्री मनोज कुमार गुप्ता और पूरे परिवार को कंसोलेशन यानी सांत्वना यानी ढांढस प्रदान किया और दुख सहने की हिम्मत रखने की एडवाइस यानी सलाह दी। इस अवसर पर सिंघाना के माननीय पूर्व सरपंच श्री छाजू राम सैनी के शायद पारिवारिक सदस्य श्री कैलाश चंद सैनी भी उपस्थित थे। उल्लेखनी है माननीय सम्माननीय सेलिब्रेटेड सेठ श्री ग्यारसी लाल गुप्ता का परिवार खानदानी परिवार माना जाता है। इनके परिवार के स्वर्गीय श्री रूप चंद पटवारी बड़े ही मिलनसार स्वभाव के थे और काफी सेलिब्रेटेड यानी प्रसिद्ध थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top