रिपोर्ट राजेश शर्मा 

आजाद अधिकार सेना राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ने अधिक व्यापक और कारगर दल बदल विरोधी कानून की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
 
जयपुर, राजस्थान, 4 फरवरी 2024 (हमारे नेशनल ब्यूरो द्वारा ) आजाद अधिकार सेना के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान  सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार द्वारा गत दिनों अधिक व्यापक और कारगर दल बदल विरोधी कानून की मांग को लेकर माननीय सम्माननीय महामहिम राष्ट्रपति और माननीय सम्माननीय भारत निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन माननीय सम्माननीय झुंझुनूं जिला एडीएम साहब श्री चंदन दूबे जी को सौंपे जाने की खबर है। 
 माननीय सम्माननीय महामहिम राष्ट्रपति और माननीय सम्माननीय भारत निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन में ये मांग की गई है कि दल बदल विरोधी कानून को अधिक व्यापक और अधिक कारगर किया जाए ताकि चुनाव पूर्व की गई प्रतिबद्धताओं को तोड़ कर चुनाव बाद नई प्रतिबद्धताएं निर्मित होने पर राष्ट्र और लोकतंत्र हित में रोक लग सके ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top