शिव कुमार प्रजापति ✍️
जौनपुर । खुटहन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ की  जमालपुर की टीम ने आजमगढ़ की तोवा टीम पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है
फाइनल मैच 21 अंको का फिक्स मैच खेला गया जिसमें जमालपुर की टीम ने 21 -14 से जीत हासिल की ।
खुटहन वॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया ।पिछली बार की विजेता टीम टीडी कॉलेज  सेमीफाइनल में तोवा आज़मगढ़  से हार कर बाहर हो गए और दूसरा सेमीफाइनल  बरंगी बनाम जमालपुर के बीच खेला गया जिसमें जमालपुर की टीम ने जीत हासिल की । 
खुटहन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य संयोजन उमाशंकर यादव ने किया और इस मौके पर दिनेश यादव ,शैलेंद्र यादव ललई, राजीव कुमार यादव राजू, अमित यादव,अखण्ड प्रताप यादव  विवेक यादव ,अरुण यादव , प्रदीप यादव  श्रवण कुमार यादव, शैलेष यादव , त्रिलोकी नाथ यादव,रमेश यादव ,चन्द्रेश पाल ,संजय पाल ,राधेश्याम यादव , सुधांशू शेखर , सुनील यादव , धर्मेन्द्र मौर्या , बजरंगी यादव, अंगद यादव , आंनद राज  आदि लोग उपस्थित  रहे ।
अंत मे संचालक नीरज यादव ने  सभी गणमान्य का आभार प्रकट कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top