रिपोर्ट पदमाकर पाठक


छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कत्तई नहीं करेंगे बर्दास्त
आजमगढ़। पिछले कुछ वर्षों से यूपी में छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पेपर लीक होने की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। 17 फरवरी 2024 की दूसरी शिफ्ट में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सोशल मीडिया द्वारा यूजर्स पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। यह दर्शाता की छात्रों के भविष्य के साथ सरासर अन्याय हो रहा है गरीब किसान मजदूर का बच्चा विपरीत परिस्थितियों में किसी तरह परीक्षा की तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेता है और उसे पेपर लीक होने का निराश हो जाने की सूचना मिलती है जो की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। नौजवान इससे बहुत निराशा और तनाव में है छोटी बड़ी परीक्षाओं देने के बाद वह अवसाद में जाकर गलत कदम उठाने के लिए मजबूर है पिछले एक माह में आईटीआई कानपुर उसे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एक माह में तीन अर्थ में हत्याएं होने का अवसाद हो साबित करता है आईआईटी दिल्ली कोटा एवं अन्य संस्थाओं में भी इस तरीके की खबर लगातार आ रही है। सपा छात्र सभा ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इन मामलों को संज्ञान में लेकर प्रभावी कदम उठाने के उठाने की मांग की है अन्यथा छात्र विवश होकर गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाएगा। इस दौरान समाजवादी पार्टी छात्र सभा से आनंद यादव, प्रदीप यादव सूरज यादव, आशीष यादव, नीरज यादव, रविकांत यादव इंदल यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top