प्रयागराज 19 फरवरी। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में प्रयागराज महानगर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का जागरूकता गाड़ी आज हाशिमपुर रोड में प्रथम सत्र में तथा माधव ज्ञान केंद्र खारकौनी नैनी में द्वितीय सत्र में पहुंची।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व हकदार को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य कैंप, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला, समाज कल्याण, दिव्यांगजन शक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, आधार, जिला नगरी विकास अभिकरण, आपूर्ति विभाग आदि के शिविर लगाए गए।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में व द्वितीय सत्र में माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारणों को उपस्थित जन समुदाय को एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया। उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधनों से अभिभूत हो करकर उनकी प्रशंसा की। उपस्थित लोगों को विकसित द्वारा से संबंधित कैलेंडर, बुकलेट व ब्रोसर आदि उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग किया तथा चार लोगों ने पुरस्कार स्वरूप विकसित भारत से संबंधित टी-शर्ट व कैप प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई साथ ही जो योजनाओं के लाभार्थी हैं उन्होंने अपनी कहानी अपनी ही जुबानी के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताया।
खरकौनी नैनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान सचिन जायसवाल सोनू पाठक, ज्योति वर्षिनी ज्योति वार्ष्णेय, अर्चना शुक्ला, गणेश वर्मा, अमन शर्मा, रजत दुबे पंकज केसरी, योगेश शुक्ला, ज्ञानेश्वर शुक्ला, मनोज मिश्रा, हरीश मिश्रा, दिलीप केसरवानी ओम प्रकाश मिश्रा, विनोद तिवारी, नरसिंह, सभासद रणविजय डब्बू, मयंक यादव, चंद्रभानु कुशवाहा, रजत दुबे, लल्लू राम जी, अजीत त्रिपाठी, अजय सिंह, शिवदानी सिंह, तेजू सिंह, अवधेश कुमार, डॉक्टर सी. के. द्विवेदी, आकाश विश्वकर्मा तथा जोनल अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी व सफाई निरीक्षक कृष्णराज चंद्राकर आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 2024 को प्रथम सत्र में जगमग हाता राजरूपपुर तथा द्वितीय सत्र में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी कार्यक्रम के दौरान पहुंचेगी। लोगों से अपील है की बड़ी से बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सरकार की योजनाओं जानकारी व लाभ प्राप्त करें।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें