जिला पर्यटन एवं संस्कृति सदस्य बनाए जाने पर हर्ष
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जिला पर्यटन एवं संस्कृति का सदस्य बनाया गया है। जिससे लोगों ने खुशी जाहिर कर मिठाईयां खिला कर बधाई दिया।
भारतीय जनता पार्टी लालगंज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय एक बूथ अध्यक्ष से लेकर भारतीय जनता मोर्चा जिला अध्यक्ष, तीन बार जिले के महामंत्री तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठनात्मक जिला लालगंज के पहले जिला अध्यक्ष और पार्टी के अन्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए। ऋषिकांत राय को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जिला पर्यटन एवं संस्कृति का सदस्य नियुक्त किया गया।
ऋषिकांत राय ने बातचीत में बताया कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे जब भीं कोई दायित्व मिला है मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन से काम किया है। आज मुझे शासन द्वारा जिला पर्यटन एवं संस्कृति का सदस्य नियुक्त किया गया है। मैं इसको भी विभाग के साथ मिल कर काम करूंगा। मैं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर अजय यादव, चंद्रहास राय, अरुण राय, सत्यम राय, विशाल, रजनीश, रोमी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें