पिछले कुछ दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों ने बृहस्पतिवार को कुलसचिव प्रोफेसर एन.के. शुक्ला के चेहरे पर कथित विषैला पदार्थ फेंक दिया।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्रो. शुक्ला विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट के पास अजय सिंह यादव, सत्यम कुशवाहा और शिवम सिंह के नेतृत्व में धरना दे रहे लोगों से ज्ञापन ले रहे थे।उन्होंने बताया कि प्रो. शुक्ला पर स्याही के रंग का विषैला पदार्थ फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आयुष प्रियदर्शी के रूप में की गई। पुलिस और सुरक्षा गार्ड की मदद से प्रो. शुक्ला को भीड़ से बाहर निकाला गया।
कपूर के मुताबिेक उपद्रवियों ने परिसर में हंगामा किया और चक्का जाम करने की प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस घटना का संबंध पिछले दिनों छात्रावासों में छापेमारी कर अवैध रूप से वहां रह रहे लोगों को बाहर निकालने से जुड़ा है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें