रिपोर्ट राजेश शर्मा 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय जागरूकता अभियान शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को मदन सिंह
खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे "आप" कार्यकर्ता एल मदन सिंह
करनाल में सीएम आवास का कथित घेराव कर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाई मदन सिंह
बेरोजगारी के कारण कथित आत्महत्या करने को मजबूर हरियाणा के युवा मदन सिंह
*कथित भ्रष्टाचार में डूबी माननीय सम्माननीय खट्टर सरकार ने युवाओं को इजराइल जाने के लिए कथित मजबूर किया मदन सिंह
प्रदेश के नौजवानों के रोजगार के लिए जेल जाने को तैयार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मदन सिंह
रेवाड़ी, हरियाणा 09 फरवरी 2024 हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से माननीय आम आदमी पार्टी के हरियाणा राज्य अंतर्गत माननीय रेवाड़ी ज़िला अध्यक्ष श्री मदन सिंह द्वारा गुरुवार 8 फरवरी 2024 को प्रेस वार्ता कर ये जानकारी देने की खबर है कि आम आदमी पार्टी शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कथित बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में माननीय अम्बेडकर चौक पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार की कथित आवाज उठाएंगे और माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी खट्टर सरकार की रोजगार नीति की कथित पोल खोलेंगे। उक्त प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के माननीय रेवाड़ी जिलाध्यक्ष श्री मदन सिंह द्वारा कथित बताए मुताबिक बुधवार 7 फरवरी 2024 को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का कथित घेराव किया और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर कथित प्रदर्शन किया। उक्त प्रेस वार्ता में आगे बताया गया कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी हरियाणा भाजपा सरकार के शासन काल मे प्रदेश का युवा कथित सड़कों पर है और कथित बेरोजगारी के कारण कथित त्रस्त है। कथित बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का कथित शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक कथित नहीं रेंग रही है । स्थिति कथित इतनी भयावह है कि घरों में मां बाप भी कथित परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग कथित बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ कथित चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में कथित सोचने लगा है। कथित रोजगार न मिलने से युवा कथित अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को कथित मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक कथित गवां रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद कथित खाली पड़े हैं, जिन पर हरियाणा सरकार कथित कोई ध्यान नहीं दे रही। ग्रुप सी के कथित 12 हजार पदों के लिए भी कथित भर्ती में कथित गड़बड़ी को लेकर एचएसएससी के बाहर भी युवा कथित आंदोलनरत हैं, लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को भर्ती को लेकर कथित गंभीर नहीं है। परंतु माननीय खट्टर सरकार केवल कथित भ्रष्टचार से सराबोर है। 
उन्होंने कहा कि हालात कथित ऐसे हैं कि एचपीएससी कथित पेपर लेता नहीं और लेता है तो पेपर कथित लीक हो जाता है। इसके बाद मामला माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी कोर्ट में कथित चला जाता है और भर्ती प्रक्रिया कथित अटक जाती है। जिस कारण अभ्यर्थी ओवरएज हो जाता है। उन्होंने कहा या आरोप लगाया कि माननीय खट्टर सरकार मे कथित लगभग 30 बार पेपर कथित लीक हो चुका है। चपरासी की एक पोस्ट निकलती है तो कथित चार से साढ़े चार हजार युवा अप्लाई करते हैं। जिसमें मास्टर डिग्री और पीएचडी किए लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा कथित बेरोजगारी के कारण हरियाणा में 2022-23 में कथित 3783 युवाओं ने कथित आत्महत्या की है, जो 2021-22 के मुकाबले में प्रति एक लाख कथित 2.5% अधिक है। 
उन्होंने आगे कहा कि जब माननीय सरकार नौकरियां कथित नहीं दे पा रही है तो ऐसे में कथित दस हजार 10,000 पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर कथित इजरायल भेज रही है। उस युद्धग्रस्त राष्ट्र में भेज रही है जहां से सभी राष्ट्र अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं। परंतु माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी सीएम खट्टर ,हरियाणा के चिरागों को कथित मौत के मुंह में कथित झोंकना चाहते हैं, जो हरियाणा के लिए कथित बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में युवाओं के साथ खड़ी है और हरियाणा का युवा इस कथित नाकाम ,माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी सरकार को ,कथित जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कथित तैयार है। 
माननीय एक अन्य पदाधिकारी श्री संतोष यादव ने कहा कि सरकार कौशल रोजगार निगम के नाम से युवाओं को कथित बरगलाने का कार्य कर रही है। स्थाई नौकरी न देकर हरियाणा के कौशल विकास के नाम पर युवाओं के साथ कथित धोखा किया जा रहा है।
एक अन्य पदाधिकारी श्री कपिल ने खट्टर सरकार का बेरोजगारी में हरियाणा को कथित नंबर 1 बनाने के लिये धन्यवाद किया। और साथ मे सरकार को आगाह किया कि जल्द ही हरयाणा का यूथ इसका जवाब आपसे लेगा। 
पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी श्री नरेश चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री खट्टर ने 2023 में युवाओं को कथित 50 हजार रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन खट्टर सरकार कथित एक हजार पद भी नहीं दे पाई। खट्टर सरकार का प्रति वर्ष दो लाख नौकरियां देने का कथित वादा भी कथित झूठा निकला। आज हरियाणा में 25 लाख युवा कथित बेरोजगार हैं। 
इस मौके पर मनोज अन्ना, नरेश चौधरी , कपिल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top