रिपोर्ट पदमाकर पाठक


छठे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने 5 नं गेट पर दिया धरना
आजमगढ़। ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता लगातार छठे दिन सोमवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के गेट नंबर पांच पर धरना भी दिया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ग्रामीण न्यायालय के गठन की अधिसूचना जारी किये जाने का घोर विरोध किया गया। इस संबंध में गठित संघर्ष समिति के निर्णय के अनुसार आंदोलन को और तेज करने की बात कही गई। बैठक के बाद सैकड़ो में अधिकता जुलूस के शक्ल में निकले तथा पूरे दीवानी न्यायालय परिसर में चक्रमण करते हुए शासन विरोधी नारे लगाते हुए गेट नंबर पांच पर एकत्रित हुए। यहां पर अधिवक्ताओं ने लगभग तीन घंटे तक धरना दिया। धरना देने वालो में अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, मंत्री आनंद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद राय, विजय बहादुर सिंह,प्रभाकर सिंह, दयाराम यादव, सूबेदार यादव ओम प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर सिंह, सूबेदार यादव, मंत्री राजेश सिंह पाराशर, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल सिंह, सह मंत्री रामनारायण राय चंचल, अरुणेंद्र कुमार सिंह शशिकांत मिश्रा, पूर्व सहमंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, नीरज सिंह आदि बहुत से अधिवक्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top