रिपोर्ट राजेश शर्मा 

राजस्थान के सिंघाना स्थित निजी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 फरवरी 2024 शनिवार को संपन्न 
जयपुर, राजस्थान, 4 फरवरी 2024 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत ऐतिहासिक कस्बे सिंघाना में खेतड़ी रोड पर पुलिया के पास स्थित निजी हॉस्पिटल आयुष चाइल्ड एंड डेंटल हॉस्पिटल ( जिसके संचालक युवा विद्वान वरिष्ठ सेवाभावी निस्वार्थ परोपकारी डाक साहब डॉक्टर श्री देवेन्द्र सैनी हैं ) में खेतड़ीनगर, केसीसी प्रोजेक्ट के सीएसआर योजना के सौजन्य से 3 फरवरी 2024 शनिवार को नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ ऐसी खबर है। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएस सजवान (उप महाप्रबंधक मानवसंसाधन), दिनेशग्रोवर उप महाप्रबंधक फाइनेंस,एस गुहा उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल, विपिन शर्मा सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन,डॉ गोपाल राठी सहायक महाप्रबंधक माइनिंग,विनायक साहू चीफ मैनेजर माइनिंग , सवाई सिंह सिराधना अध्यक्ष ऑफ़िसर्स एसोसिएशन,श्री बिरदूराम सैनी महासचिव केटीएसस,डॉ देवेन्द्र सैनी , डॉ अंजलि सैनी मौजूद थे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ किया । गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट सीएसआर योजना के तहत नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है, जिससे आम जन को काफ़ी लाभ मिल रहा है। 
       शिविर प्रभारी ऋचा भटनागर ने बताया कि आयुष चाइल्ड एंड डेंटल हॉस्पिटल सिंघाना की टीम ने शिविर में सेवा दी।
  इस दौरान डॉक्टर्स ने 295 लोगों की निशुल्क जाँच कर निःशुल्क दवा दी।
     इस मौक़े पर बाबूलाल सैनी, मनोज लमोरिया , पार्वती ( प्रशासन केसीसी), सुरेंद्र सिंह,सोमाल गुर्जर, सुमेर, विनोद, सुनीता, पिंकी, लोकेश, अनिल, योगेश,रमेश, सोनू,विजय,आकाश,बसंतलाल आदि ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top