रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

समाजवादी पार्टी यमुना पार प्रयागराज की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक 

समाजवादी पार्टी यमुना पार प्रयागराज की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक करछना विधानसभा के मुंगारी गांव स्थित बाबा जी की बगिया में जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप पटेल ने कहा कि अब वह वक्त आ गया है कि भाजपा की तथाकथित अक्षत का जवाब पीडीए से देना है। जिसमें प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर एवं बूथ के छोटे बड़े पदाधिकारी तन मन धन से लगकर अपने बूथ को मजबूती प्रदान करें, तभी हम इस षड्यंत्रकारी सरकार का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे किसान की फसल की पत्तियां पीली हो जाने पर डीएपी का प्रयोग होता है, वहीं पीडीए भी समाजवाद का सही रूप है। जिसमें हर वर्ग को सम्मान मिल पाएगा।
         जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने यमुनापार के चारों विधानसभा करछना, बारा, मेजा व कोराँव अध्यक्षों को साल ओढाकर तथा जिला महासचिव इंजीनियर जगदीश यादव ने नए वर्ष पर पार्टी का प्रतीक चिन्ह, डायरी कलम और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इंजीनियर जगदीश यादव ने किया। विधानसभा करछना अध्यक्ष ननकेश बाबू ने बैठक में मौजूद नेताओं एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा तथा बंटी यादव सेक्टर प्रभारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
 कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्षगण पप्पू इजरायल, राम निरंजन विश्वकर्मा, डॉक्टर गुलाम मुस्तफा, जयशंकर भारती,ओपी सिंह पटेल, राजेश पांडे, मनोज सिंह, जिला सचिवगण महेंद्र सरोज, शाहबाज हक, रामानंद यादव, कमलेश पुष्कर, मानसिंह पटेल, अनुज मिश्रा, मंगला पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, मंगल देव कोल, रोशन लाल प्रजापति और महिला सभा की जिला महासचिव गीता भारती तथा बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर उमेश यादव, करछना ब्लॉक अध्यक्ष बाबा यादव, जिला प्रभारी आईटी सेल प्रदीप निषाद, कोराव विधानसभा महासचिव रविंद्र जैसल, डॉक्टर अफजल, मुनेश विश्वकर्मा के साथ-साथ पार्टी के सैकड़ों ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top