रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

सदी के नायक सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर दी श्रद्धान्जली
सदी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस:- रवि शंकर द्विवेदी 

प्रयागराज, आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन ने सदी के महान क्रांतिकारी सदी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 137वीं जन्म जयंती पर सिविल लाइन्स सुभाष पार्क में एकता अखण्डता संगठित होने की शपथ ली। इस अवसर श्रद्धांजलि प्रेदश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ही असली सदी के महानायक है तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा इस नारे ने पूरे देश मे क्राति की अलख जगायी संगठित होकर बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सक्ती हैं हम सभी अंसगठित पथ विक्रेता रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को उनसे प्रेरणा लेते हुये एकजुट होकर अपने अधिकारो की लड़ाई लड़नी होगी।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत दास विवेक स्वस्प श्रीवास्तव शिखा खन्ना मुकेश सोनकर संटी सरदार सुरेश सोनकर सुधीर इरफान इस्तीयाक मनदीप विजय खन्ना ब्रजेश कुमार मनोज मालवीया सहित माक्रेट यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top