रिपोर्ट राजेश शर्मा
जयपुर, राजस्थान,(हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक उपखंड मुख्यालय शहर खेतड़ी अंतर्गत ऐतिहासिक गांव शिमला के रेजिडेंट वाशी, राजस्थान वरिष्ठ वेटरन अधिस्वीकृत सेलिब्रेटेड पत्रकार, वरिष्ठ पाक्षिक अखबार आइना ए शेखावाटी खेतड़ी नीमकाथाना राजस्थान के प्रधान संपादक श्री रामानंद शर्मा को वल्लभ राष्ट्रीय पर्व 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नीमकाथाना जिला मुख्यालय शहर नीमकाथाना में 26 जनवरी 2024 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर माननीय सम्माननीय जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती श्रुति भारद्वाज , माननीय सम्माननीय विधायक महोदय श्री सुरेश मोदी साहब ,माननीय सम्माननीय एसपी साहब श्री अनिल बेनीवाल द्वारा सम्मानित किए जाने की खबर है।
खेतड़ी और शिमला से हमारे संवाद सहयोगी वरिष्ठ सेलिब्रेटेड पत्रकार श्री रामानंद शर्मा और वरिष्ठ युवा जोशीले सेलिब्रेटेड पत्रकार श्री अनिल शर्मा के व्हाट्स एप मैसेज खबर मुताबिक
75 वे गणतंत्र दिवस पर नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय सम्मान समारोह में ग्राम शिमला निवासी पत्रकार रामानंद शर्मा संपादक आईना ए शेखावाटी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। रामानंद शर्मा ग्रामीण क्षेत्र में 1980 से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा वर्तमान में गत 32 वर्ष से आईना ए शेखावाटी समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे हैं। तथा इसी के साथ वो राष्ट्रीय समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, राष्ट्रदूत, पंजाब केसरी, दैनिक नवज्योति, लोकमत, खबरों की दुनिया, जन मानस शेखावाटी, दैनिक उद्योग आसपास जैसे महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में भी अपनी सेवाए दे चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता के रूप में अलख जगाने वाले प्रमुख व्यक्ति है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर किया तथा उनके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शर्मा शेखावाटी के महान साहित्यकार पत्रकार लेखक टी सी प्रकाश के सुपुत्र हैं उनके पिता टी सी प्रकाश जी ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण सोपान कायम किए थे। तथा शेखावाटी में अपनी कीर्ति पताका फहराई थी। रामानंद शर्मा को जिला स्तर पर सम्मानित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, सिंघाना के सेलिब्रेटेड शिक्षाविद व नेता स्वर्गीय श्री रामनिवाश जी शर्मा के पौत्रान श्री श्याम शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा नारनौल वासी , श्री पंकज शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा नारनौल वाशी , सिंघाना के सेलिब्रेटेड शिक्षाविद और नेता स्वर्गीय श्री रामनिवास जी शर्मा के पौत्री दामाद और स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा के दामाद श्री मुकेश शर्मा बहरोड़ वाशी (जिन्होंने एक बार शायद बहरोड़ से विधान सभा चुनाव भी लड़ा बताते हैं और शायद उनके लिए सेलिब्रेटेड नेता जी श्री भाई साहब भी चुनाव प्रचार के लिए शायद आए थे ऐसा बताया जाता है ) ,सिंघाना के सेलिब्रेटेड शिक्षाविद और समाज सेवी नेता स्वर्गीय श्री रामनिवाश जी शर्मा के सुपुत्रान रिटायर्ड हेड मास्टर श्री कैलाश चंद शर्मा , रिटायर्ड केसीसी पर्सनेल श्री विजय कुमार शर्मा , पटवारी साहब श्री प्रिंस शर्मा , सिंघाना के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सेलिब्रेटेड पत्रकार राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार और इनकी माननीय एस्पाउज श्रीमती ज्योति शर्मा वरिष्ठ आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेक्टर और इनके अनुज भ्राता गवर्नमेंट टीचर श्री ललित कुमार शर्मा ,सरपंच रीना देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना देवी, पूर्व सरपंच भूप सिंह यादव, शिवताज सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, समाजसेवी धर्मपाल ढाणी, पूर्व जिला पार्षद राव ईश्वर सिंह, युवा नेता राजेंद्र सिंह यादव, भूपेंद्रसिंह मास्टर, विजय सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, महावीर प्रसाद पंच, राजकुमार यादव, जयसिंह प्रधान पूर्व डेलीगेट, जनेश मास्टर, ठाठवाडी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव, दुधवा सरपंच मुंशीराम, युवा भामाशाह अनिल शर्मा दलोता, देवेंद्र शर्मा पोस्टमास्टर दलोता, अशोक शर्मा गोरीर, कन्हैयालाल सूबेदार, विपिन विक्रम शिमला, प्रिंसिपल जगदीप यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अशोक कुमार, इंजीनियर संदीप नेहरा, सिंघाना नगर पालिका अध्यक्ष विजय पांडे, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, बजरंग लाल यादव बबलू, शीशराम यादव पंच, संदीप कुमार, पत्रकार अनिल शर्मा, नवीन यादव, विजय यादव, हरिराम शर्मा बबाई, नरेश शर्मा ढाणी मीनावाली सहित अनेक पत्रकार साहित्यकारों व रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें