श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की शोभायात्रा में उमडें श्रद्धालु
शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज जौनपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को जिला शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह से राममय हो गया है। इसको लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है तो कलाकारों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की जा रही है। जहग-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है तो मंदिरों में जनप्रतिनिधि से लेकर आमजन तक सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
शाहगंज नगर क्षेत्र के आरएसएस और श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अभियान समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद शाहगंज के नेतृत्व में श्री राम नाम महामंत्र संकीर्तन जनजागरण यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा संगत जी मंदिर शाहपंजा से शुरू होकर नगर के अंदर से भ्रमण करते हुए रामलीला चौक, कोतवाली चौक, जेसीस चौराहा, विवेकानंद चौराहा, चुंगी होते हुए घास मंडी बौलिया बाबा मंदिर पर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में हर वर्ग के लोगो ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।इस दौरान पूरा नगर भगवा झंडे से शोभायमान हो रहा था। लाउडस्पीकर से बजने वाले भक्ति गीत से वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम में मंगल वेश धारण कर लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। संगीतमय वातावरण में जय श्री राम की घोष चर्चा का विषय रहा। एक किलोमीटर से अधिक की दूरी में चल रही शोभायात्रा में हिंदू राष्ट्र का भगवा ध्वज अपना अलग रूप दर्शा रहा था। संकटहारी महादेव, प्रभु श्री राम, माता सीता, की झांकी भक्तों का मन मोह लिया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भक्तों ने ग्रहण किया। शोभा यात्रा की शुरुआत शाहगंज विधानसभा के विधायक रमेश सिंह ने प्रभु श्री राम की आरती के साथ रवाना किया। उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन गीता जयसवाल, प्रदीप जयसवाल भुवनेश्वर मोदनवाल, अनिल मोदनवाल,रूपेश, विनय कुमार अग्रहरी, हनुमान, सहित तमाम गण उपस्थित रहे। शाहगंज कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी मयफोर्स लगातार चक्रमण करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें