रिपोर्ट रविन्द्र यादव
आजमगढ़ सरायमीर में चोरी के लगभग छः लाख रूपये का बे खौफ चोरों ने चोरी कर लिया
कोतवाल का बम बम का धमाका हुआ आजमगढ़ थाना सरायमीर में चोरी के लगभग छः लाख रूपये का बे खौफ चोरों ने चोरी कर लिया था जिसके विषय में अज्ञात चोरों के नाम से मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पान्डे व उनके पुलिस मुखबिर जी जान लगा कर चोरों को पकड़ने में लगे हुए थे कि एकाएक चोरी करने वाले का खबर लग जाने का मामला चोरों का सुराग मिल जाने के पश्ताप चोरों के ऊपर तेजी दिखाते हुए खुद थाना प्रभारी अपने और अपने पुलिस बल के साथ उन अज्ञात चोरों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और जामा तलाशी लेने पर साथ में मौजूद लगभग छः लाख रूपया और तमन्ना कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जहां शहनवाज पुत्र निज़ामुद्दीन निवासी मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब २३ वर्ष व मुहम्मद दाउद पुत्र निज़ामुद्दीन मुहल्ला निवासी सिराजी का पुरा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब वर्ष साथ में एक तमन्चा एक जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया बता दें कि मौजूदा थाना प्रभारी यादवेन्द्र पान्डे जहां भी रहे अपने और अपने पुलिस बल व मुखविर के साथ मिलकर काम करने का तरीका अपनाएं और उसमें लगातार कामयाब हो जाते खर थाना प्रभारी का खौफ इतना है कि जहां तक संभव हो कोई लाख भागने छुपने का कोशिश करे पर थाना प्रभारी व उनके पुलिस बल व उनके द्वारा तैयार मुखबिर टीम उसे खोजकर जेल भेजने में किसी तरह का कोताही नहीं बरत रहे हैं ऐसे में बतादे कि सरायमीर थाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस तरह थाना प्रभारी का खौफ गुन्डों मनचलों चोर उचक्कों में लगातार खौफ पैदा कर दिया है और किसी का क्या मजाल है कि कोई किसी तरह का घटना करके छुप जाए और वह पकड़ा ना जाए वह ऐसा कोई कोर कसर नहीं छोड़ सकते ऐसे थाना प्रभारी है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें