रिपोर्ट बृजेश सिंह 

समाज सेवियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबारी चौक पर बाटा अयोध्या से आएं पूजित अक्षत
सजा दो घर को दुल्हन सा अवध में राम आए हैं 

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने वा घर घर हवन पूजन ,दीपावली मनाने का न्योता सम्पूर्ण भारत वर्ष में राम भक्तो द्वारा बाटा जा रहा है आज उसी क्रम में फूलपुर तहसील अंतर्गत मेगना मंडल क्षेत्र के अंबारी चौक पर राम भक्तों,समाज सेवियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम दरबार की झांकी निकाली व घर घर जाकर गृह स्वामियों को अयोध्या से आएं पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र देकर अपने अपने घरों में पूजा अर्चना व दीपावली मनाने का आग्रह किया । वहीं समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डा.अभिषेक रावत ने कहा की करीब 500 से विवाद में घिरा राम मंदिर आज भव्य तरह से बनकर तैयार है जिसका इंतजार हम राम भक्त सदियों से कर रहे थे और जहां एक तरफ पवित्र तीर्थ नगरी अयोध्या जी में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होगा उस वक्त हम सब अपने घरों व मंदिरों को सजा कर दीपावली मायेंगे। जो हमारा सौभाग्य होगा । वहीं अक्षत वितरण में उपस्थित रहें मंडल मेगना अध्यक्ष सूरज अग्रहरी,मंडल प्रभारी इंद्रपति सिंह सेवक,पूर्व सांसद नीलम सोनकर, डा. बी एल गुप्ता,मिश्री लाल पासी,अवधेश पासवान,नरेंद्र यादव,विद्यानंद भारती, पारस पांडे,सुरेश चौरसिया आदि

एक टिप्पणी भेजें

 
Top